अपनी मां ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका, परायी मां ने लगाया गले
पटना/फुलवारीशरीफ : बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर देश-परिवार का नाम रोशन करने वाली बेटियां अाज भी कइयों को बोझ लगती हैं. इसकी बानगी फुलवारी के जानीपुर थाना इलाके में दिखी. थाना क्षेत्र के मुरादपुर नहर की झाड़ी के समीप सोमवार को किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची को एक कपड़े में लपेट कर फेंक दिया था. झाड़ियों […]
पटना/फुलवारीशरीफ : बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर देश-परिवार का नाम रोशन करने वाली बेटियां अाज भी कइयों को बोझ लगती हैं. इसकी बानगी फुलवारी के जानीपुर थाना इलाके में दिखी. थाना क्षेत्र के मुरादपुर नहर की झाड़ी के समीप सोमवार को किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची को एक कपड़े में लपेट कर फेंक दिया था. झाड़ियों के अंदर से रोने की आवाज सुन कर लोगों ने उसे देखा और बाहर निकाला.
बच्ची की भोली सूरत को देख कर भीड़ में खड़ा हर शख्स उसकी किस्मत पर तरस खा रहा था. उस मां के प्रति भी घृणा आ रही थी, जिसने एक मासूम जिंदगी के जन्म लेते ही उसे मौत के हवाले करने की कोशिश की. तमाशबीनों के बीच से ही ममतामयी यशोदा की तरह निकली एक महिला फुलवंती देवी (फरीदपुर गांव) ने बच्ची को अपने सीने से लगा लिया. पुलिस ने बच्चे की जानकारी ली और फिर प्रयास भारती को सौंपे जाने तक बच्ची को महिला के हाथ सौंप दिया.
मुरादपुर नहर का इलाका नेशनल हाइवे से सटे पड़ता है.
आशंका जतायी जा रही कि किसी बाहरी महिला ने लोक-लाज के डर से बच्ची को जन्म के तुरंत बाद लाकर यहां पर फेंक दिया. आस पास किसी गांव से भी बच्ची को फेंके जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. झाड़ियों के कांटों की वजह से बच्ची के शरीर पर एक-दो जगह हल्के निशान भी पड़ गये थे. प्रभारी थानेदार मदन मोहन झा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दे दी गयी है, बच्ची उसे सौंप दी जायेगी.