जैम बस्टर ने उठायीं 33 गाड़ियां
पटना : शहर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करते हुए जैम बस्टर पेट्रोल ने विभिन्न इलाकों से 33 गाड़ियां उठायीं. सभी गाड़ियों को नजदीकी थाने में रखा गया है. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि अधिकतर गाड़ियां व्हाट्सएप और कॉल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर उठायी गयी हैं. वहीं पेट्रोलिंग के क्रम में […]
पटना : शहर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करते हुए जैम बस्टर पेट्रोल ने विभिन्न इलाकों से 33 गाड़ियां उठायीं. सभी गाड़ियों को नजदीकी थाने में रखा गया है. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि अधिकतर गाड़ियां व्हाट्सएप और कॉल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर उठायी गयी हैं.
वहीं पेट्रोलिंग के क्रम में अवैध पार्किंग की गयी गाड़ियां भी उठायी गयी हैं. इन गाड़ियों की वजह से इलाकों में जाम की स्थिति बन रही थी. शहर में कुल 8 जैम बस्टर पेट्रोलिंग कर रही है. यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.