हाइ स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण
पटना : राज्य के करीब पांच हजार हाइ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है और वह संबंधित प्रखंडों के स्कूलों का एक-एक दिन निरीक्षण करेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट […]
पटना : राज्य के करीब पांच हजार हाइ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है और वह संबंधित प्रखंडों के स्कूलों का एक-एक दिन निरीक्षण करेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है.
मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों का पहले निरीक्षण किया जायेगा और वहां देखा जायेगा कि उस स्कूल में पढ़ाई की क्या स्थिति है. उस स्कूल के क्लास कैसे होते हैं? छात्र-छात्राएं आते हैं या नहीं? शिक्षक कैसे और क्या पढ़ाते हैं? छात्र क्या पढ़ते हैं? और जो पढ़ते हैं उसे ग्रहण करते हैं या नहीं? इसके साथ-साथ शिक्षक जो विषय पढ़ाते हैं, उसकी वह तैयारी कर आते हैं या नहीं, सही रूप से बच्चों को वह पढ़ा रहे हैं या नहीं, इसकी भी बारीकी से अध्ययन करेंगे.
प्रखंड स्तर पर गठित होने वाली टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व उनके स्तर के ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्यता अौर अवर शिक्षा सेवा संघ के पदाधिकारी हाइ स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.
ये पदाधिकारी प्रखंड स्थित किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण करेंगे और वहां उस स्कूल की गतिविधि पर पूरी नजर रखेंगे. शिक्षकों के पढ़ाने से लेकर बच्चों के पढ़ने तक पर वह नजर रखेंगे. देखा जायेगा कि उन स्कूलों में रिजल्ट क्यों खराब हुआ? शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की माने तो जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब होता है, वहां लगातार खराब रहता है, वहीं जहां रिजल्ट बेहतर होता है तो पिछला भी बेहतर रहता है. ऐसे में विभाग हर हाइ स्कूल के निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट प्रखंड में देगी, जिसे जिला में और फिर वहां से राज्य मुख्यालय में रिपोर्ट आयेगी.
मैट्रिक की परीक्षा में जिन हाइ स्कूलों का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा है, उन स्कूलों में जिन स्कूलों का रिजल्ट लगातार अच्छा रहा है वहां के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लाया जायेगा. वे वहां के शिक्षकों को बतायेंगे कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है, जिससे वे सीख सकें और उसे याद रख सकें.
निरीक्षण करेंगे पदाधिकारी
राज्य में करीब पांच हजार हाइ स्कूल हैं, जिसका निरीक्षण होना है. इसके लिए प्रखंड स्तर पर दो-तीन टीमें गठित की जायेंगी. हर टीम में दो से तीन पदाधिकारी होंगे, जो स्कूलों में जायेंगे और दिन भर रहेंगे. ऐसे में 534 प्रखंडों के लिए 1068 से लेकर 1602 जो पदाधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे. जिन बीइओ, ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्याता या फिर अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण में लगाया जायेगा, उनका काम भी बाधित होगा, जो विभाग के लिए चुनौती भी है.