ऑपरेशन जिंदगी से जोड़े जायेंगे स्टूडेंट : डीएम
पटना : ऑपरेशन जिंदगी के तहत मंगलवार को गर्दनीबाग अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ माधव कुमार सिंह ने रक्तदान कर किया. कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि अभियान को अब सरकारी कर्मचारियों के बीच से उठा कर आम लोगों के बीच तक […]
पटना : ऑपरेशन जिंदगी के तहत मंगलवार को गर्दनीबाग अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ माधव कुमार सिंह ने रक्तदान कर किया. कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि अभियान को अब सरकारी कर्मचारियों के बीच से उठा कर आम लोगों के बीच तक ले जाने की योजना बनानी होगी, इसके लिए जरूरी है कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ा जाये.
स्कूलों में रक्तदान के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें, ताकि यह बात हर घर में पहुंचे कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अभियान से जोड़ने से उसका प्रभाव बिल्कुल अलग पड़ेगा. ये लोग आज इंटरनेट के माध्यम से काम कर रहे हैं, जो उच्च व मध्य दोनों वर्ग के लोगों के पास मौजूद हैं.
इस दौरान डीएम ने अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय का भी मुआयना किया, जिसमें कुछ एक कमियां पायी गयीं, जिनको दूर करने को कहा है. सिविल सर्जन कार्यालय में काम करनेवाले लोगों को परेशानी होती है, इसको लेकर जल्द रास्ता निकालने की बात कही है.