विधवा को पड़ोसी ने घसीटा रॉड से हमला कर सिर फोड़ा

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के पीएनटी कॉलोनी शिवमंदिर के समीप पड़ोसी अजय व अन्य ने विधवा महिला सुनीता देवी की लात-मुक्कों से पिटाई कर दी और उसे सड़कों पर घसीटा. इतना ही नहीं, अजय नेरॉड से हमला कर महिला का सिर फोड़ दिया. इसके कारण महिला लहूलुहान हो गयी और उसकी हालत खराब हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:08 AM
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के पीएनटी कॉलोनी शिवमंदिर के समीप पड़ोसी अजय व अन्य ने विधवा महिला सुनीता देवी की लात-मुक्कों से पिटाई कर दी और उसे सड़कों पर घसीटा. इतना ही नहीं, अजय नेरॉड से हमला कर महिला का सिर फोड़ दिया. इसके कारण महिला लहूलुहान हो गयी और उसकी हालत खराब हो गयी.
दीगर बात यह है कि अजय महिला को पीटता रहा और लोग मूकदर्शक बने रहे. हालांकि उसी मोहल्ले की एक महिला ने बीच-बचाव किया और उसे किसी तरह से अजय के चंगुल से बचाया. महिला का एक 11 साल का बेटा है और उसके पति लक्ष्मी साव की मृत्यु हो चुकी है. वह छोटे-मोटे काम कर जीवनयापन करती है.
बताया जाता है कि उसी मोहल्ले में एक का मोबाइल चोरी हो गया. लोग एक-दूसरे पर शक कर रहे थे. इसी बीच अजय को किसी ने बता दिया कि महिला सुनीता देवी उसके बारे में चोरी में शामिल होने की जानकारी सभी को दे रही है. इसके बाद गुस्से में अजय पहुंचा और सुनीता देवी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और रॉड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. सुनीता देवी ने घटना की जानकारी बुद्धा कॉलोनी पुलिस को दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अजय को पकड़ने के लिए छापेमारी की .
महिला चोर ने गले से चेन छीनी, पकड़ी गयी
पटना. मंगलवार को दानापुर सदर बाजार के रहने वाले गोपाल जी अपने परिवार के साथ पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचे, यहां उन्हें गाड़ी संख्या 55010 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन पकड़ना था.
इस ट्रेन पर गोपाल जी चढ़ गये और उनकी पुत्री ट्रेन पर चढ़ रही थी. इसी क्रम में छपरा के सपुरवा गांव के रहने वाली खुशबू कुमारी ने गले से चेन छीन कर भागने लगी. सूचना पाकर जंकशन पर गश्ती लगा रही जीआरपी पुलिस ने दौड़ कर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version