Result Scam : लालकेश्वर ने परीक्षा नियंत्रक बन रिजल्ट में किया फेरबदल

पटना : इंटर की मेधा सूची में घोटाला करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष हर स्तर पर जाकर खुद ही काम किया. पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने न सिर्फ मेधा सूची खुद से तैयार की, बल्कि परीक्षा नियंत्रक के भी सारे कामों को भी खुद ही किया. बोर्ड के कर्मचारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:08 AM
पटना : इंटर की मेधा सूची में घोटाला करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष हर स्तर पर जाकर खुद ही काम किया. पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने न सिर्फ मेधा सूची खुद से तैयार की, बल्कि परीक्षा नियंत्रक के भी सारे कामों को भी खुद ही किया. बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले छह सालों से परीक्षा नियंत्रक और उप परीक्षा नियंत्रक का पद समिति में खाली है.
ऐसे मेें परीक्षा नियंत्रक के सारे कामों को खुद ही लालकेश्वर प्रसाद देखते थे. लेकिन, हस्ताक्षर शंभु नाथ से करवाता था. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2006 तक तात्कालिक अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद के समय शंभु नाथ परीक्षा नियंत्रक थे, लेकिन 2007 में बोर्ड और इंटर के समायोजन होने के बाद परीक्षा नियंत्रक का पद समाप्त कर दिया गया.
लालकेश्वर हर माह खाता था डेढ़ लाख का पकौड़ा : समिति सूत्रों की मानें तो हर महीने पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा के नाम से डेढ़ लाख का बिल कैंटीन के नाम पर बनता था. बिल में पनीर पकौड़ा, रसगुल्ला, पनीर चिल्ली आदि आइटम होते थे. यह फर्जी बिल हर दस दिन पर बनता था. कैंटीन के नाम पर वाउचर पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा खुद बनाते थे. इस वाउचर को हर महीने कैंटीन वाले को दिया जाता था. इतने रुपये का बिल हमेशा उत्सुकता का कारण बना रहा.

Next Article

Exit mobile version