अच्छी सड़कों की तकनीक जानने गये उपमुख्यमंत्री

पटना : राज्य में सड़क निर्माण में आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग करने का गुर सीखने के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारी सहित इंजीनियर विदेश भ्रमण पर गये हैं. अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी गये हैं. वे भी सड़क निर्माण से संबंधित नयी तकनीक से अवगत होंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एडीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:15 AM
पटना : राज्य में सड़क निर्माण में आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग करने का गुर सीखने के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारी सहित इंजीनियर विदेश भ्रमण पर गये हैं. अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी गये हैं. वे भी सड़क निर्माण से संबंधित नयी तकनीक से अवगत होंगे.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एडीबी के अधिकारियों से मिलेंगे. उपमुख्यमंत्री सहित अधिकारी व इंजीनियर यूके, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड जायेंगे. इसमें पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक विजयशंकर, संजय कुमार व मुजफ्फरपुर में तैनात अधीक्षण अभियंता सुब्रतो सरकार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version