18 महोत्सव व दो मेले होंगे आयोजित
तैयारी : आठ माह में पर्यटन विभाग की ओर से कई आयोजन प्रदेश में किये जायेंगे पटना : पर्यटन विभाग अगस्त, 2016 से मार्च 2017 तक 18 महोत्सव और दो बड़े मेलों का आयोजन करेगा. महोत्सव और मेला आयोजन पर विभाग 3.22 करोड़ खर्च करेगा. गया में सितंबर-अक्तूबर में पितृपक्ष मेला, जबकि नवंबर-दिसंबर में हरिहर […]
तैयारी : आठ माह में पर्यटन विभाग की ओर से कई आयोजन प्रदेश में किये जायेंगे
पटना : पर्यटन विभाग अगस्त, 2016 से मार्च 2017 तक 18 महोत्सव और दो बड़े मेलों का आयोजन करेगा. महोत्सव और मेला आयोजन पर विभाग 3.22 करोड़ खर्च करेगा. गया में सितंबर-अक्तूबर में पितृपक्ष मेला, जबकि नवंबर-दिसंबर में हरिहर क्षेत्र सोनपुर-मेला लगेगा.
एक-एक माह तक चलने वाले दोनों मेलों के आयोजन व प्रबंधन के जिम्मा पर्यटन विभाग को मिला है. दोनों मेलों में 50 हजार से ऊपर देशी-विदेशी पर्यटकों के जुटने की उम्मीद है. इसके साथ ही राजगीर में वर्ष 2016-17 में 17 दिवसीय राजगीर महोत्सव अायोजित होना है.
पितृपक्ष और सोनपुर मेला के साथ-साथ राजगीर महोत्सव में सबसे अधिक देशी-विदेशी पर्यटक जुटते हैं. तीनों मेला-महोत्सवों के आयोजन की तैयारी अभी से ही पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है. सोनपुर और पितृपक्ष मेला की तैयारियों को ले कर पर्यटन विभाग और सारण व गया के प्रशासनिक पदाधिकारियों की दो राऊंड बैठकें हो चुकी हैं.
तीनों महोत्सवों में भगवान बुद्ध, मंदार पर्वत और सूर्य पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी.
इन महोत्सव व मेलों का होगा आयोजन
महोत्सव जिला कब-से-कब तक
सूफी महोत्सव जहानाबाद में सितंबर, 2016 में
विश्व पर्यटन दिवस समारोह सभी जिलों में 27 सितंबर को
उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव पटना में 14 से 16 अक्तूबर तक
वाण सागर महोत्सव जहानाबाद में 23 से 24 अक्तूबर तक
अहिल्या गौतम महोत्सव पटना, गया और 18 से 20 नवंबर तक
राजगीर में
मिथिला लोक उत्सव दरभंगा में एक से दो दिसंबर तक
मुंगेर महोत्सव मुंगेर में चार से पांच दिसंबर तक
राजगीर महोत्सव नालंदा में 28 दिसंबर, 2016 -13 जनवरी, 2017 तक
मिथिला-महोत्सव मधुबनी में 14 से 15 मार्च, 2017 तक
लक्षुआरा महोत्सव जमुई में जनवरी-फरवरी, 2017 में
मंदार महोत्सव बांका में 14 से 16 जनवरी, 2017 तक
सूर्य महोत्सव औरंगाबाद-देव में 14 जनवरी, 2017 को
बौद्ध महोत्सव बोध गया में 22 से 24 जनवरी, 2017 तक
बाबा कोटेश्वर महादेव महोत्सव बेला-गया में सात मार्च, 2017 को
सिंहेश्वर महोत्सव मधेपुरा में आठ से 10 मार्च, 2017 तक उगमा महोत्सव औरंगाबाद में 14 मार्च, 2017 को