टोलों को रोड से जोड़ने के लिए नाबार्ड देगा 10 हजार करोड़

पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना को पूरा करने में नाबार्ड मदद करेगा. इसके लिए नाबार्ड बिहार को दस हजार करोड़ रुपये सस्ते ब्याज पर कर्ज देगा. नाबार्ड के मदद से राज्य के 15 हजार टोलों के 12 हजार किलोमीटर सड़क पक्की होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:18 AM
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना को पूरा करने में नाबार्ड मदद करेगा. इसके लिए नाबार्ड बिहार को दस हजार करोड़ रुपये सस्ते ब्याज पर कर्ज देगा. नाबार्ड के मदद से राज्य के 15 हजार टोलों के 12 हजार किलोमीटर सड़क पक्की होगी.
यह जानकारी नाबार्ड के बिहार सीजेएम आरके दास ने दी. वे कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ राज्य में कृषि एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में नाबार्ड की भागीदारी से हुए कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. कृषि विभाग के सभा कक्ष में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के सभी टोले के सड़कों को पक्कीकरण करने का काम तीन साल में पूरा हो जायेगा. इससे बिहार की पूरी तस्वीर बदल जायेगी.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में सीडी रेसियाे कम है. इसे एसएलबीसी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा, लेकिन इसमें यह बात भी सामने आयी कि बिहार के बैंकों का योगदान घटा है और सीडी रेसियो के लिए बिहार में नाबार्ड की भूमिका बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए हमलोग एक लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट प्लान तैयार किये हैं.
यह राज्य के बैंकों के माध्यम से किसानों को केसीसी के माध्यम से कर्ज देने में सहयोग करेगा. इसके पूर्व नाबार्ड, मुंबई के उप प्रबंध निदेशक आर अमोकापवनाथन ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की तरक्की के लिए योजना बनाये.नाबार्ड उन योजनाओं को पूरा करने में सहयोग करेगा.

Next Article

Exit mobile version