मोहनिया के पूर्व एसडीएम को बेल

पटना : ट्रकचालक चालक से रिश्वत लेने के मामले में पटना हाइकोर्ट ने मोहनिया के एसडीएम रहे आइएएस अधिकारी डाॅ जितेंद्र गुप्ता को जमानत दे दी है. 29 दिनों के जेल के बाद उन्हें जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिली. 12 जुलाई को निगरानी की विशेष टीम ने उन्हें सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:40 AM
पटना : ट्रकचालक चालक से रिश्वत लेने के मामले में पटना हाइकोर्ट ने मोहनिया के एसडीएम रहे आइएएस अधिकारी डाॅ जितेंद्र गुप्ता को जमानत दे दी है. 29 दिनों के जेल के बाद उन्हें जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिली. 12 जुलाई को निगरानी की विशेष टीम ने उन्हें सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि डाॅ गुप्ता के आवास से कोई बरामदगी नहीं हुई है. इन पर कोई सीधा आरोप भी नहीं है. बचाव पक्ष के वकील वाइवी गिरि ने कहा कि डा गुप्ता आइएएस अधिकारी हैं और वह कोर्ट के सभी शर्तों का पालन भी करेंगे. इस पर कोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर उन्हें जमानत दे दी.

Next Article

Exit mobile version