घरेलू विवाद में बहू ने सास पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भरती
पालीगंज : बिहार के पटना से सटे पालीगंज में घरेलू विवादमें एक बहू ने अपनी सास पर जानलेवा हमला करउसे गंभीररूप से घायल कर दिया.घायल अवस्था में इलाज के लिए सास को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना पालीगंज के खिरीमोड़ थाने की काढ़ेकुढ़ा गावं की है. इस मामले में 65 वर्षीयसूरजमणि देवी […]
पालीगंज : बिहार के पटना से सटे पालीगंज में घरेलू विवादमें एक बहू ने अपनी सास पर जानलेवा हमला करउसे गंभीररूप से घायल कर दिया.घायल अवस्था में इलाज के लिए सास को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना पालीगंज के खिरीमोड़ थाने की काढ़ेकुढ़ा गावं की है. इस मामले में 65 वर्षीयसूरजमणि देवी ने बहू केखिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से बहू घर से फरार है.
मीडिया रिपोर्टके मुताबिक आवेदन में पीड़िता ने बताया कि सोमवार को किसी बात को लेकरउनके और बहू के बीच तकरार हुई. जो देर रात तक चली. बाद में पीड़िता ने कमरे में जाकर सो गयी. करीब आधी रात को बहू कमरे में आई और धारदार हथियार से उसपर हमलाकर दिया. इससे पीड़िता का गला कटगया.
घटना के बाद पीड़िता के चिल्लानेकी आवाज सुनकर दरवाजे पर सो रहा उनका बेटादौड़करकमरे में गया तो मां को खून से लथपथ देखा. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िताको इलाज के लिए अस्पताल मेंभरती कराया गया. बेटे ने मानें तो सास-बहू के बीच कुछ दिनोंसे किसी बातको लेकर अनबन चल रही थी. फिलहाल मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी है.