17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिलों में सिमुलतला जैसा स्कूल

जिला स्कूल या बुनियादी विद्यालय के कैंपस में खोलने की तैयारी पटना : झारखंड के नेतरहाट और जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर राज्य के सभी जिलों में एक-एक आवासीय विद्यालय खुलेगा. पिछले दो सालों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मैट्रिक परीक्षा में मिली सफलता को देख कर शिक्षा विभाग ने […]

जिला स्कूल या बुनियादी विद्यालय के कैंपस में खोलने की तैयारी
पटना : झारखंड के नेतरहाट और जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर राज्य के सभी जिलों में एक-एक आवासीय विद्यालय खुलेगा. पिछले दो सालों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मैट्रिक परीक्षा में मिली सफलता को देख कर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में इसी स्तर का एक आवासीय विद्यालय खोलने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग में इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
नया स्कूल खुलेगा या फिर किसी पुराने स्कूल को इस रूप में विकसित किया जायेगा, इस पर अंतिम फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जायेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिला स्कूल कैंपस या फिर बुनियादी विद्यालय कैंपस में इसकी शुरुआत की जा सकती है. दोनों ही तरह के संस्थानों के पास अपनी-अपनी बिल्डिंग और बड़ा कैंपस है.
जिलों में खुलने वाले आवासीय विद्यालयों में शुरुआत में क्लास छह से 10 तक की पढ़ाई होगी और इसे 12वीं तक अपग्रेड किया जायेगा. शुरुआती साल में क्लास छह-सात के लिए नामांकन होगा. साल दर साल यही बच्चे आठवीं, नौवीं, दसवीं के बाद मैट्रिक की परीक्षा देंगे. इस बीच इन्हें मैट्रिक के लिए तैयार किया जायेगा, ताकि जो रिजल्ट पिछले दो सालों से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रहा है, उसी तरह नये खुलने वाले आवासीय विद्यालयों का भी रहे.
राज्य स्तर पर आयोजित होती प्रवेश परीक्षा
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर सभी जिलों में आवासीय विद्यालय खोलने की सहमति मिलने के बाद इन स्कूलों के लिए राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. वर्तमान में सिर्फ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन होता है. इसमें पीटी के बाद मेंस परीक्षा ली जाती है और तब जाकर अंतिम रूप 60 छात्रों और 60 छात्राओं (कुल 120) का चयन किया जाता है.
क्या-क्या होगा नये स्कूल में, अपने होंगे शिक्षक, गेस्ट फैकल्टी भी लेंगे क्लास
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तरह जिलों में खुलनेवाले आवासीय विद्यालय के लिए भी अपने शिक्षक होंगे, जिनका नियोजन किया जायेगा. साथ ही एडहॉक पर भी शिक्षक बहाल किये जायेंगे और इन स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने में गेस्ट फैकल्टी का भी सहारा लिया जायेगा, ताकि बच्चों का बेहतर विकास हो सके. वर्तमान में सिमुलतला आवासीय स्कूलो में 26 शिक्षक हैं, जिनमें 17 का नियोजन किया गया है और नौ एडहॉक पर बहाल हैं. इनकी बहाली सिमुलतला विद्यालय शिक्षा समिति ने की है. वहीं, करीब 500 बच्चे पढ़ रहे हैं.
सिमुलतला के लिए कक्षा छह, सात व आठ की एक साथ होगी प्रवेश परीक्षा
पटना : सिमुलतला आवासीय स्कूल में क्लास छह, सात और आठ के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक साथ तीन सत्रों के लिए एडमिशन लेने की योजना तैयार की है.
शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव स्तर पर सहमति मिलने के बाद सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में क्लास छह, सात व आठ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में जीरो सेशन लागू हो गया था और सत्र 2016-17 में एडमिशन नहीं हो सका हैं. स्कूल के नियम के अनुसार एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होना रहता है.
स्कूल की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है. कमेटी ने स्कूल के सभी सत्रों में दाखिला लेने की अनुशंसा की है. इस आधार पर सत्र 2014-15 की खाली सीटों को शैक्षणिक सत्र 2017-18 में भरने का फैसला लिया है.
वहीं, वर्तमान सत्र को जीरो सेशन घोषित करते हुए नामांकन प्रवेश परीक्षा नवंबर-दिसंबर में लेने पर विचार किया जा रहा है. इस स्थिति में आठवीं कक्षा के छात्रों के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका देगी. उनको स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नौंवीं क्लास में प्रवेश का मौका मिलेगा. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए छठी क्लास के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया जायेगा.
उन्हें शैक्षणिक सत्र 2017-18 में सातवीं कक्षा में एडमिशन दिलाया जायेगा. वहीं, शैक्षणिक सत्र 2017-18 में दाखिले के लिए पांचवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. तीन सत्रों के लिए एक साथ परीक्षा होने के बाद स्कूल में सत्र को नियमित कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें