24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के नये कानून पर जदयू के विधायक भी नीतीश के साथ नहीं : रघुवंश प्रसाद

पटना : राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिरसे जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परहमलाबोला है. रघुवंश प्रसाद ने शराबबंदी के नये कानून को लेकर सीएम नीतीश परनिशाना साधते हुए कहा है किव्हिप के कारण शराबबंदी का नया विधेयक राज्य विधानमंडल में पास हुआ. उन्होंने कहा कि खुदजदयू के […]

पटना : राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिरसे जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परहमलाबोला है. रघुवंश प्रसाद ने शराबबंदी के नये कानून को लेकर सीएम नीतीश परनिशाना साधते हुए कहा है किव्हिप के कारण शराबबंदी का नया विधेयक राज्य विधानमंडल में पास हुआ. उन्होंने कहा कि खुदजदयू के विधायक भी नये कानून पर नीतीश कुमार के साथनहीं है.

राजद नेतारघुवंश प्रसाद ने आगे हमला तेज करते हुए कहा किसूबेमें पहले शराब बिकवायीगयी. उस दौरानइसको लेकर सफाई में आमदनी की दलील दी गयी थी. उन्होंने कहा कि आज बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश की सफाई में दम नहीं है. गौर हो कि इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद शराबबंदी को लेकर सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया देकर चर्चा में रहे हैं. रघुवंश प्रसाद नेबीते दिनों कहा था कि बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार कूद रहे हैं, लेकिन नीतीश पहले बताएं तो सही, उन्होंने पहले शराब क्यों बिकवाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें