गया जेल में भेजा गया पत्रकार हत्यकांड का आरोपी लड्डन मियां

पटना / सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लड्डन मियां को जिला प्रशासन ने गया जेल स्थानांतरित कर दिया है. लड्डन ने ही रोहित, रिशु, सोनू, विजय और एक अपराधी राजेश को हत्या के लिये सुपारी दी थी. हत्यारों को लड्डन मियां ने जमीन का लालच भी दिया था. सभी आरोपियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 8:03 PM

पटना / सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लड्डन मियां को जिला प्रशासन ने गया जेल स्थानांतरित कर दिया है. लड्डन ने ही रोहित, रिशु, सोनू, विजय और एक अपराधी राजेश को हत्या के लिये सुपारी दी थी. हत्यारों को लड्डन मियां ने जमीन का लालच भी दिया था. सभी आरोपियों ने मिलकर राजदेव रंजन की घर लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपित अभी जेल की हवा खा रहे हैं. इससे पूर्व आठ अगस्त को कोर्ट ने लड्डन मियां की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक सीवान के एएसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी हुई थी. छापेमारी के दौरान जेल से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी. हालांकि पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि छापेमारी में क्या मिला है. प्रशासन ने पचास हजार के इनामी अपराधी रईस खां को भी सीवान से बक्सर जेल भेजा है. रईस खां के पास से सेना का हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version