कैसा रहेगा बिहार का मौसम, जानें

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिलो में पिछले 24 घंटे के दौरान क्रमश: 19.6 मिमी, 08.6 मिमी, 01.3 मिमी और 12.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. गया, भागलपुर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 9:57 PM

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिलो में पिछले 24 घंटे के दौरान क्रमश: 19.6 मिमी, 08.6 मिमी, 01.3 मिमी और 12.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक क्रमश: 06.0 मिमी, 0.6 मिमी और 01.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 32.2 डिग्री सेल्सियस, 30.3 डिग्री सेल्सियस, 30.0 डिग्री सेल्सियस और 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

बिहार के आज सबसे अधिक आर्द्रता का स्तर गया जिला में रहा. सुबह में गया जिला में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रही जबकि शाम में यह 86 प्रतिशत रही. अगले 24 घंटे के दौरान पटना और गया जिलों में सामान्य तौर पर आकाश में बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने अथवा गरज के साथ छींटे पडने तथा भागलपुर एवं पूर्णिया जिले में सामान्य तौर पर आकाश में बादल छाए रहने के साथ गरज अथवा बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version