रालोसपा किसी व्यक्ति की नहीं आम कार्यकर्ताओं की जागीर है

पटना : उपेंद्र कुशवाहा अपने कुछ दल तोड़ने वाले लोगों के साथ पार्टी को बपौती समझने की जो भूल कर रहे हैं, यह उनके लिए राजनीतिक अंत का माध्यम बनेगा. रालोसपा किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं रहेगी, यह आम कार्यकर्ताओं की जागीर है. जाागीर समझने वालों का राजनीतिक सफर बंद करने की कूबत समर्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 5:39 AM
पटना : उपेंद्र कुशवाहा अपने कुछ दल तोड़ने वाले लोगों के साथ पार्टी को बपौती समझने की जो भूल कर रहे हैं, यह उनके लिए राजनीतिक अंत का माध्यम बनेगा. रालोसपा किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं रहेगी, यह आम कार्यकर्ताओं की जागीर है.
जाागीर समझने वालों का राजनीतिक सफर बंद करने की कूबत समर्पित कार्यकताओं में है. उक्त बातें गुरुवार को रालोसपा के पूर्व महासचिव विनोद कुशवाहा ने कही. वे गर्दनीबाग में 17 अगस्त को पटना के एसकेएम हॉल में होने वाले रालोसपा के विशेष अधिवेशन की तैयारी बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा की टीम विशेष अधिवेशन को विफल बनाने में जुटी है. सोशल मीडिया पर यह कह कर प्रचारित कराया जा रहा है कि रालोसपा कार्यालय को इसकी सूचना नहीं है.
खुद रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी हर एक कार्यकर्ता को अधिवेशन में न आने को कह रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास को समर्पित कार्यकर्ता अनसुना कर अधिवेशन की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अधिवेशन रालोसपा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. अधिवेशन में पार्टी को बनाने वाले व दलालों, हवाला कारोबारियों के चंगुल से आजाद कराने के संकल्प को लेकर कार्यकर्ता आ रहे हैं.
अधिवेशन के मुख्य प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि आज तक 38 जिलों में से 25 जिलों में बैठक संपन्न हो चुकी है. सात प्रमंडलों में भी बैठक पूर्ण हो गयी है. अधिवेशन के लिए पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version