थानेदार, दारोगा व मुंशी पर एफआइआर दर्ज
कार्रवाई. एसकेपुरी थाने का मामला पटना : पटना के बोरिंग रोड स्थित एससी-एसटी थाने में श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, दारोगा अरविंद कुमार, मुंशी अमित कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम व मारपीट का मामला पिंकी देवी (फ्रेंडस रिजेंसी अपार्टमेंट, न्यू पाटलिपुत्र) के बयान […]
कार्रवाई. एसकेपुरी थाने का मामला
पटना : पटना के बोरिंग रोड स्थित एससी-एसटी थाने में श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, दारोगा अरविंद कुमार, मुंशी अमित कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उनके खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम व मारपीट का मामला पिंकी देवी (फ्रेंडस रिजेंसी अपार्टमेंट, न्यू पाटलिपुत्र) के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आइजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. प्राथमिकी में नागेश्वर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद, शोभित सुमन, सुमांत सुमन, शशिकांत भी आरोपित हैं.
पिंकी देवी ने आइजी कमजोर वर्ग को शिकायत की थी कि श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था. थानाध्यक्ष ने मारपीट कर उनके पति ललन कुमार को हाजत में बंद कर दिया था. पिंकी देवी ने बताया कि श्रीकृष्णापुरी बोरिंग रोड में एम 2/19 में सुरेंद्र प्रसाद का मकान है और उसी मकान में दुकान किराये पर लिया था. इसके लिए उन लोगों ने सुरेंद्र प्रसाद को 10 लाख कैश भी दिया था.
उन्हें चाबी तो मिल गयी, लेकिन कब्जा नहीं मिला. इसके साथ ही पैसे भी नहीं लौटाये गये. पिंकी के अनुसार इसी साल 30 मई को ललन कुमार, मनोज, इंद्रजीत, संजीव वहां गये थे, तो सुरेंद्र प्रसाद व अन्य ने पति ललन प्रसाद के साथ मारपीट की थी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. इस संबंध में न्यायालय में कंप्लेन दर्ज है.