आइजीआइएमएस में बारिश से योग बंद
पटना. बारिश के कारण आइजीआइएमएस के हर्बल गार्डन में जलजमाव हो गया है, जिस कारण यहां योग चिकित्सा की सुविधा 10 दिनों से बंद है. इससे योग करनेवाले मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज इसकी शिकायत कई बार जिम्मेवार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में कोई विकल्प […]
पटना. बारिश के कारण आइजीआइएमएस के हर्बल गार्डन में जलजमाव हो गया है, जिस कारण यहां योग चिकित्सा की सुविधा 10 दिनों से बंद है. इससे योग करनेवाले मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज इसकी शिकायत कई बार
जिम्मेवार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में कोई विकल्प नहीं होने से परेशानी हो रही है.
जबकि, इस अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज योग के माध्यम से अपना इलाज करा रहे हैं. अस्पताल में रोजाना योग के माध्यम से इलाज हो इसको लेकर अलग ओपीडी और वार्ड के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अगर यह सुविधा मिल जाती है तो बारिश, आंधी व धूप होने पर भी इलाज प्रभावित नहीं होगा.