216 करोड़ से बढ़ कर 490 करोड़ हो गयी लागत, 30 फीसदी काम बाकी
नवंबर, 2015 में होना था पूरा, अब जुलाई, 2017 से पहले की उम्मीद नहीं पटना : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का काम अगर समय से पूरा हो गया होता, तो सरकारी खजाने के 216 करोड़ बच जाते. कन्वेंशन सेंटर बनाने का काम नवंबर, 2013 में आरंभ हुआ था. इस समय इसकी लागत 274 करोड़ रुपये थी. […]
नवंबर, 2015 में होना था पूरा, अब जुलाई, 2017 से पहले की उम्मीद नहीं
पटना : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का काम अगर समय से पूरा हो गया होता, तो सरकारी खजाने के 216 करोड़ बच जाते. कन्वेंशन सेंटर बनाने का काम नवंबर, 2013 में आरंभ हुआ था. इस समय इसकी लागत 274 करोड़ रुपये थी. निर्माण में देरी होने से लागत 216 करोड़ रुपये बढ़ कर 490 करोड़ हो गयी है. निर्माण दो साल में नवंबर, 2015 तक पूरा होना था.
जबकि, इसके निर्माण में लगे इंजीनियर बताते हैं कि अभी 30 प्रतिशत काम बाकी है. सभ्यता द्वार के लिए अभी पिलर ही बने हैं. काम पूरा होने में अभी एक साल और लगेगा. अगले साल जून-जुलाई तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. वहीं, भवन निर्माण विभाग का मानना है कि मार्च, 2017 तक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूरा हो जायेगा.
मल्टी परपस वाला यह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पूर्णत: वातानुकूलित है, जिसमें प्लेनरी हॉल, मॉड्यूलर मीटिंग रूम सहित अन्य हॉल का निर्माण हो रहा है. 800 लोगों की क्षमता वाले सभा कक्ष के लिए ज्ञान भवन होगा. सेंटर में अत्याधुनिक दूर संचार प्रणाली की व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गेट वे आॅफ इंडिया की तरह कन्वेंशन सेंटर के उत्तर गंगा किनारे सभ्यता द्वार का निर्माण हो रहा है. प्राचीन, मध्य व आधुनिक बिहार को दर्शाने वाला सभ्यता द्वार लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. आधुनिक तरीके से बननेवाला अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बदलते बिहार का चेहरा प्रस्तुत करेगा. बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. सेंटर में बन रहा फूड प्लाजा भी आकर्षक होगा. फूड प्लाजा जाने के लिए अंडरग्राउंड व्यवस्था होगी.
70 फीसदी काम पूरा : अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर का निर्माण स्टील से हो रहा है. इसके निर्माण में 16 हजार 500 टन स्टील का उपयोग होगा. 54671 वर्गमीटर में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण हो रहा है. निर्माण पर 490 करोड़ खर्च होेंगे. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है. तीस फीसदी काम अभी बाकी है. ज्ञान भवन का निर्माण पूरा हो गया है.
अब ग्लास लगाने का काम हो रहा है. सभ्यता द्वार के निर्माण के लिए स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. बीम ढालने का काम भी हो गया है. अब उसे फिनिशिंग देने का काम होगा. गंगा किनारे बन रहे गंगा पाथ वे से लोग सभ्यता द्वार होकर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में प्रवेश करेंगे. गांधी मैदान की ओर से कन्वेंशन सेंटर में दो गेट की व्यवस्था होगी.
मार्च तक काम पूरा होगा
अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है. अगले साल मार्च इसका निर्माण पूरा होगा.
अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, भवन निर्माण विभाग