शराबबंदी कानून : रघुवंश का दावा, पार्टी ह्वीप के कारण सबने किया समर्थन
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर शराबबंदी के कानून पर कड़ा एतराज व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कानून भला कोई कैसे स्वीकार करेगा, जिसमें घर के सभी सदस्यों को जेल जाना पड़े. राजद द्वारा इस कानून को समर्थन संबंधी प्रश्न के जवाब में […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने फिर शराबबंदी के कानून पर कड़ा एतराज व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कानून भला कोई कैसे स्वीकार करेगा, जिसमें घर के सभी सदस्यों को जेल जाना पड़े.
राजद द्वारा इस कानून को समर्थन संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के ह्वीप के कारण सभी दलों के एमएलए ने इस कानून का समर्थन किया है. ह्वीप जारी नहीं होता तो जदयू के एमएलए भी समर्थन नहीं करता. सिंह ने कहा कि कोइ भी कानून निर्दाेष को बचाने के लिए बनाया जाता है. इस कानून में तो पूरे गांव को ही जुर्माना किया जा रहा है.