48 घंटे का अलर्ट जारी : पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
पटना : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड से सटे पश्चिम दिशा से छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है. इसका असर बिहार में भी दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना […]
पटना : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड से सटे पश्चिम दिशा से छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है. इसका असर बिहार में भी दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
इसको लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. इसकी सूचना आपदा विभाग को दे दी गयी है. पटना के शहरी क्षेत्रों में कम बारिश होगी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. गया, भागलपुर व पूर्णिया जिलों में ज्यादा बारिश होने संभावना है. इधर पटना में गुरुवार की देर शाम चार मिली मीटर बारिश हुई. इससे ऊमस से लोगों को राहत मिली.