अचानक बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी चलती कार
पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. राजधानी स्थित राजवंशी नगर इलाके में एक चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. राजधानी स्थित राजवंशी नगर इलाके में एक चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
घटना संजय गांधी जैविक उद्यान के पास आज सुबह की है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के बाद कार सवारमौके से फरार हो गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित रही. वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कार का मालिक कौन है.