रामविलास पासवान किस विभाग के फायदे पर खुशी से झूम उठे, पढ़ें
नयी दिल्ली : खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने बेहतर रिण प्रबंधन के जरिये पिछले वित्तवर्ष में 749 करोड़ रुपये की बचत की तथा भंडारण तथा गेहूं और चावल की आवाजाही में होने वाली हानि को भी कम किया है. एफसीआई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पेंशन तथा सेवानिवृति […]
नयी दिल्ली : खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने बेहतर रिण प्रबंधन के जरिये पिछले वित्तवर्ष में 749 करोड़ रुपये की बचत की तथा भंडारण तथा गेहूं और चावल की आवाजाही में होने वाली हानि को भी कम किया है. एफसीआई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पेंशन तथा सेवानिवृति के बाद की मेडिकल योजनाओं को लागू करने के संबंध में आभार जताने के लिए मंत्री से मुलाकात की. एफसीआई खाद्यान्नों की खरीद और वितरण करने की सरकार की नोडल एजेंसी है.
पासवान ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की बहुत समय से लंबित मांग को स्वीकार किया है ताकि उनका परिवार सेवानिवृति के बाद भी एक सम्मानजनक जीवन जी सके. पासवान ने संवाददाताओं से कहा, एफसीआई ने हाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. इसने भंडारण, खाद्यान्नों की आवाजाही में होने वाली हानि को भी कम किया है.