वक्फ की खाली जमीन पर बनेंगे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स व मार्केट
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अब नहीं हो पायेगा कोई कब्जा शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दिये 3.35 करोड़ शिया को 82.50 लाख और और सुन्नी वक्फ बोर्ड के मिले 2.13 करोड़ पटना : सूबे के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अब कोई कब्जा नहीं कर […]
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अब नहीं हो पायेगा कोई कब्जा
शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दिये 3.35 करोड़
शिया को 82.50 लाख और और सुन्नी वक्फ बोर्ड के मिले 2.13 करोड़
पटना : सूबे के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अब कोई कब्जा नहीं कर पायेगा. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग वक्फ की जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सामुदायिक भवनों का निर्माण करायेगा. पटना और शेखपुरा में वक्फ की जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मार्केट आदि के निर्माण के लिए विभाग ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को 3.35 करोड़ रुपये मुहैया कराये हैं.
शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए पिछले कई वर्षों से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रयास कर रहा था. स्थानीय प्रशासन की मदद से विभाग ने पटना, शेखपुरा और मुंगेर में वक्फ की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त भी कराया था, किंतु दो-तीन माह बाद पुन: उस पर अवैध कब्जा हो जा रहा था. इसको ले कर विधानसभा में नेमतुल्ला खां ने हंगामा भी किया था.
वक्फ की खाली पड़ी जमीन पर कोई अवैध कब्जा न हो, इसके लिए विभाग ने उन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, दुकान और सामुदायिक भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. वक्फ की भूमि पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग सेंटर, मार्केट व सामुदायिक भवन आदि के निर्माण के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड को क्रमश: 82.50 लाख और 2.13 करोड़ रुपये दिये हैं. वक्फ की जमीन पर मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कम्युनिटी हॉल आदि का निर्माण शिया-सुन्नी वफ्फ बोर्ड को ही कराना है. निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पटना में सिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर 109 दुकानें बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. पटना के दानापुर में तो दुकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू भी हो गया है.