Advertisement
विकास ने उतरवायी थी उत्तरपुस्तिकाओं की खेप
पटना : साढ़े आठ करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित विकास ने पहले छह जिलों में उत्तरपुस्तिकाओं की एक खेप उतरवायी थी. यह विकास के प्लान का एक हिस्सा था. ताकि, उस पर बिंदिया इंटरप्राइजेज प्रशासन विश्वास कर लें. उसने पटना, अररिया, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज व मधुबनी में किसी परीक्षा केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका उतरवायी थी. […]
पटना : साढ़े आठ करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित विकास ने पहले छह जिलों में उत्तरपुस्तिकाओं की एक खेप उतरवायी थी. यह विकास के प्लान का एक हिस्सा था. ताकि, उस पर बिंदिया इंटरप्राइजेज प्रशासन विश्वास कर लें. उसने पटना, अररिया, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज व मधुबनी में किसी परीक्षा केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका उतरवायी थी. पुलिस की टीम इन छह जिलों में मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गयी.
पुलिस उन उत्तरपुस्तिकाओं को बरामद करने की फिराक में है. लेकिन, नहीं मिल रही है. उम्मीद यह भी की जा रही है कि उन उत्तरपुस्तिकाओं को कबाड़ी दुकानदार ने कागज कारखाना को बेच दी होगी. हालांकि, जिन दो कबाड़ी दुकानदारों गुड्डू व शंकर को पुलिस ने विकास की निशानदेही पर पकड़ा है, उन लोगों ने उत्तरपुस्तिका खरीदने की बात से इनकार किया है.पुलिस ने उसकी संपत्ति का ब्योरा भी जुटाना शुरू कर दिया है. उसका पटना, कोलकाता व अन्य राज्यों में कई फ्लैट होने के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है.
साथ ही उसने बिहटा में काफी जमीन भी खरीदी है. पुलिस उसकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई करेगी. उसने कुछ सालों की नौकरी में ही करोड़ों की संपत्ति बना ली. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उसकी कई जगहों पर संपत्ति होने की जानकारी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement