सावन महोत्सव पर मेहंदी व अल्पना प्रतियोगिता
खगौल : शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल महिला समिति की ओर से एनसी घोष सामुदायिक भवन परिसर में सावन महोत्सव का आयोजित किया गया. इसमें मेहंदी व अल्पना प्रतियोगिता हुई. समिति की अध्यक्षा संगीता झा ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से समिति की महिलाओं को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है. […]
खगौल : शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल महिला समिति की ओर से एनसी घोष सामुदायिक भवन परिसर में सावन महोत्सव का आयोजित किया गया. इसमें मेहंदी व अल्पना प्रतियोगिता हुई. समिति की अध्यक्षा संगीता झा ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से समिति की महिलाओं को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है.
इस से पूर्व समिति की सचिव शारदा सिन्हा ने महिला कल्याण एवं समिति की अध्यक्षा संगीता झा ,उपाध्यक्ष रश्मि प्रियदर्शी,सचिव ज्योति श्रीवास्तव,शिप्रा चौधरी ,स्नेहलता सिंह आदि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में रागिनी कुमारी,मधु एवं सोनी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं.
अल्पना प्रतियोगिता में अनुपमा एवं मीना देवी को प्रथम और दूसरा पुरस्कार मिला . सभी प्रतिभागियों को श्रीमति झा ने पुरस्कार दिया. मौके पर शारदा सिन्हा, शालिनी, आशा झा, शोभा मंडल, नाजरीन, मधु, श्रृतु, शिल्पी, मीनाक्षी,लक्ष्मी,शांति, जयंती गुप्ता आदि मौजूद थीं.