आज भी पटना में हो सकती है बारिश
पटना : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ की ओर शिफ्ट होने लगा है. बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में शनिवार को भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में भी शनिवार को बारिश हो सकती है. वहीं, शुक्रवार को पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में […]
पटना : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ की ओर शिफ्ट होने लगा है. बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में शनिवार को भी भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में भी शनिवार को बारिश हो सकती है. वहीं, शुक्रवार को पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना जतायी गयी थी, लेकिन मात्र पांच एमएम बारिश हुई है. पर, गुरुवार की देर शाम साढ़े पांच बजे से शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक बारिश का रिकाॅर्ड देखें, तो पटना जिले में 13.3 एमएम बारिश हुई है.
वहीं गया में 39.2 एमएम, भागलपुर 6.5, पूर्णिया में 16 एमएम बारिश हुई है, जिस कारण शुक्रवार की सुबह में गरमी से लोगों को काफी राहत मिली. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने कहा कि बिहार का मौसम शनिवार व रविवार तक ऐसा ही रहेगा. अभी पटना में बारिश की संभावना बनी हुई है और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को गरमी से राहत मिलेगी.