उपराष्ट्रपति अंसारी लांच करेंगे चैंबर की कॉफी टेबुल बुक

नौ सितंबर को मनेगा चैंबर का 90वां स्थापना दिवस पटना : बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में नौ सितंबर को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 6:47 AM
नौ सितंबर को मनेगा चैंबर का 90वां स्थापना दिवस
पटना : बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में नौ सितंबर को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास एवं उपलब्धियों को दिखाया जायेगा. साथ ही उपराष्ट्रपति चैंबर आॅफ कॉमर्स की काॅफी टेबुल बुक का लोकार्पण करेंगे. उल्लेखनीय है कि 1951 में सिल्वर जुबली मनाया गया था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने किया था.
चैंबर के चार पूर्व अध्यक्ष होंगे सम्मानित
इस मौके पर चैंबर आॅफ कॉमर्स के चार पूर्व अध्यक्ष महाराजा कमल सिंह, पीके अग्रवाल, मोती लाल खेतान और पन्ना लाल खेतान को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. इसके अलावा चैंबर आॅफ कॉमर्स के दस सबसे पुराने संस्थापक सदस्य और सूबे के दो बड़े उद्यमी अनिल अग्रवाल और संप्रदा सिंह, जिनका राज्य के आर्थिक विकास में योगदान रहा है उन्हें भी उपराष्ट्रपति मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे. तैयारी समिति के संयोजक और चैंबर आॅफ कॉमर्स के महासचिव शशि मोहन ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तीन सेमिनार आयोजित किये जायेंगे, जो पर्यटन, आधारभूत संरचना और पूर्वी भारत की आर्थिक स्थिति पर होगा, जिसका विषय है कल, आज और कल है.

Next Article

Exit mobile version