20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैनात किये जायेंगे 103 दंडाधिकारी

पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में एसएसपी मनु महाराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. गांधी मैदान की सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी और कई दिशा-निर्देश जारी किये गये. परिसर के चारों ओर लगे हाइ मास्ट लाइटों की पुन: जांच करने […]

पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में एसएसपी मनु महाराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. गांधी मैदान की सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी और कई दिशा-निर्देश जारी किये गये. परिसर के चारों ओर लगे हाइ मास्ट लाइटों की पुन: जांच करने का आदेश दिया गया है.
वहीं विधि व्यवस्था को लेकर गांधी मैदान एवं उसके आस-पास 103 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. बेहतर विधि व्यवस्था के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. डीएम ने सभी अधिकारियों को कहा कि शनिवार को अंतिम रिहर्सल होगा, जिसमें सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देंगे. वहीं, डीएम ने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को डॉक्टरों का स्पेशल रोस्टर बनाने का निर्देश दिया है.
दिये गये दिशा-निर्देश
ऐसे पदाधिकारी जिन्हें अपने कार्यालय में भी झंडोत्तोलन करना है व उनकी प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए की गयी है तो वे सर्वप्रथम गांधी मैदान में पहुंचे तथा मुख्य कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन करें.
विशिष्ट अतिथियों को नीला कार्ड और उनकी गाड़ियों के लिए इसी रंग का स्टीकर भेजा गया है. ये लोग एक्जीबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे और इनकी गाड़ियों की पार्किंग इसी प्रवेश द्वार के दाहिने ओर जाकर होगी.
बैंगनी रंग के आमंत्रित अतिथि ए 1 गेट संख्या 10 से ही आते हुए बायीं ओर आकर गांधी मैदान में अपना स्थान लेंगे. हरे रंग के स्टीकर की गाड़ियां ट्विन टावर के सामने के द्वार संख्या 11 से प्रवेश करेंगी और ऐसे ए 1 कार्डधारी अतिथि इस पथ में दाहिने से तथा बी 1 कार्डधारी अतिथि बायें से आकर गांधी मैदान में पहुंचेंगे.
नारंगी रंग के स्टीकर की गाड़ियों के कार्डधारी रिजर्व बैंक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना आवास के सामने गेट संख्या 9 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे. लाल रंग ‘ए’ सांसद, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रेस कार्डधारी सज्जन एक्जीविशन रोड के सामने वाले गेट नंबर 10 से आकर दायीं ओर के गेट से प्रवेश करेंगे.
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह झांकी के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें, ताकि सभी झांकियां सुगमता पूर्वक मुख्य मंच के सामने से गुजर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें