बिना टिकट सफर कर रहे आठ पुलिस जवान पकड़ाये
टीटीइ के साथ हंगामा, बिना जुर्माना के छूटे वास्कोडिगामा एक्स से पटना आ रहे थे आठ जवान, एसी कोच के टू टायर में कर रहे थे सफर पटना : पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिहार पुलिस के आठ जवानों ने मिल कर आधा घंटा तक हंगामा किया. हंगामा […]
टीटीइ के साथ हंगामा, बिना जुर्माना के छूटे
वास्कोडिगामा एक्स से पटना आ रहे थे आठ जवान, एसी कोच के टू टायर में कर रहे थे सफर
पटना : पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिहार पुलिस के आठ जवानों ने मिल कर आधा घंटा तक हंगामा किया. हंगामा चलती ट्रेन में हुआ. बिहार पुलिस के ये आठों जवान बिना टिकट ही यात्रा कर रहे थे. जानकारी के अनुसार शनिवार को डाउन में पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के एसी कोच में आठों जवान सफर कर रहे थे. जवान आरा स्टेशन पर चढ़े थे और वह पटना ड्यूटी करने आ रहे थे.
ट्रेन जैसे ही बिहटा के पास आयी, टीटीइ ने टिकट मांग. इस पर दोनों जवान आक्रोशित हो गये और टीटीइ पर ही अपना गुस्सा उतारने लगे. टीटीइ ने इसकी सूचना आरपीएफ के जवान को दी, तो इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. यहां आने के बाद आठों जवानों से बिना टिकट यात्रा करने का आरोप लगा.
सघन चेकिंग अभियान चलाया गया : पटना जंकशन आते ही पुलिस के कई जवान जुट गये और समझौता करवाना शुरू कर दिये. करीब आधा घंटा तक पुलिस व रेलवे टीटीइ के बीच बातचीत चलती रही, अंत में बिना जुर्माना लगाये सभी जवानों को छोड़ दिया गया. जवानों की ड्यूटी गांधी मैदान में 15 अगस्त के परेड में लगायी गयी है. दूसरी ओर शुक्रवार को रेलवे की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. दानापुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर चलाये गये इस अभियान में 736 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा के आरोप में पकड़ा गया. जिनसे 2 लाख 40 हजार रुपये वसूले गये.