कार्ड रीडर से बंदी ले रहे थे फिल्म का मजा

सख्ती. बेऊर जेल में छापेमारी पटना पुलिस की छापेमारी में कार्ड रीडर, इयर फोन, खैनी की पुड़िया और चिलम बरामद की गयी है. कार्ड रीडर में किस तरह की फिल्म है लोड, इसकी जांच हो रही है. पटना : बेऊर जेल के अंदर बंदी कार्ड रीडर की मदद से फिल्म व गाना का मजा ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 6:54 AM
सख्ती. बेऊर जेल में छापेमारी
पटना पुलिस की छापेमारी में कार्ड रीडर, इयर फोन, खैनी की पुड़िया और चिलम बरामद की गयी है. कार्ड रीडर में किस तरह की फिल्म है लोड, इसकी जांच हो रही है.
पटना : बेऊर जेल के अंदर बंदी कार्ड रीडर की मदद से फिल्म व गाना का मजा ले रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की सुबह जेल में छापेमारी की. इस दौरान जमुना वार्ड के 4/10 से टीम ने कार्ड रीडर, इयर फोन, खैनी की पुड़िया व चिलम बरामद किया है.
पुलिस ने उस डिवाइस की भी खोजबीन की, जिसकी मदद से फिल्म देखी जाती थी. बताया जाता है कि उक्त डिवाइस को वार्ड में लगे टीवी से जोड़ दिया जाता था और फिर उस डिवाइस में कार्ड रीडर डालने पर आसानी से फिल्म देखी जा सकती है. हालांकि, पुलिस को वह डिवाइस हाथ नहीं लगी. अब पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि उक्त कार्ड रीडर में साधारण फिल्म है या फिर अश्लील फिल्म लोड है.
बताया जाता है कि 15 अगस्त को लेकर शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी के साथ दो अन्य डीएसपी और पुलिस बल की टीम ने बेऊर जेल में छापेमारी की. जिस समय छापेमारी हुई, उस समय अधिकतर बंदी सो रहे थे. लेकिन, छापेमारी की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद एक-एक वार्डों की तलाशी ली गयी. इसके बाद टीम ने लावारिस हालत में कार्ड रीडर, इयर फोन व अन्य सामान बरामद किये.
हालांकि, इन सामानों पर किसी भी बंदी ने दावा नहीं किया है. इधर, इस संबंध में बेऊर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लगातार पटना जिले के तमाम जेलों में चेकिंग की जा रही है. चेकिंग रूटीन थी.
जेल के टीवी पर चलता है केवल दूरदर्शन
पटना. बेउर जेल में पुराने मॉडल की टीवी लगे है और उस पर केवल दूरदर्शन से जुड़े चैनल का प्रसारण होता है. अन्य किसी चैनल के प्रसारण के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण बंदियों ने कार्ड रीडर की व्यवस्था कर रखी थी.
दानापुर में भी छापेमारी
दानापुर. राजधानी में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह चार बजे दल-बल के साथ एसडीओ संजीव कुमार ने उपकारा में छापेमारी की़ इनके साथ डीएसपी राजेश कुमार , दानापुर, शाहपुर , रूपसपुर व खगौल के पुलिस भी थी़ श्री कुमार ने उपकारा के सभी वार्डों व सेल की गहन तलाशी ली़ उन्होंने बताया कि उपकारा में बंदियों की भी तलाशी ली गयी, परंतु कुछ नहीं मिला़

Next Article

Exit mobile version