Advertisement
न कोई निमंत्रण मिला, न किसी से कोई बात हुई
पटना. 17 अगस्त को पटना में होने वाले रालोसपा के विक्षुब्ध गुट के ‘विशेष-अधिवेशन’ का रालोसपा कार्यलय को न कोई निमंत्रण मिला है, न किसी से अधिवेशन आयोजन करने वालों की कोई बात हुई है. विक्षुब्ध गुट के महाधिवेशन को ले कर उक्त बातें शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता शंभू नाथ सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा […]
पटना. 17 अगस्त को पटना में होने वाले रालोसपा के विक्षुब्ध गुट के ‘विशेष-अधिवेशन’ का रालोसपा कार्यलय को न कोई निमंत्रण मिला है, न किसी से अधिवेशन आयोजन करने वालों की कोई बात हुई है. विक्षुब्ध गुट के महाधिवेशन को ले कर उक्त बातें शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता शंभू नाथ सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा कि रालोसपा न निमंत्रण की उम्मीद करती है, न निमंत्रण लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले अधिवेशन से रालोसपा का कोई लेना-देना नहीं है. अधिवेशन वैसे पांच लोग मिल कर कर रहे हैं, जिन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है.
एेसे में भला रालोसपा का अधिवेशन से क्या लेना-देना? उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले अभी तो पांच ही लोग निलंबित हुए हैं, आगे कुछ और लोग भी निलंबित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement