सीएम के प्रति विश्वकर्मा समुदाय ने जताया आभार
पटना : लोहार उर्फ विश्वकर्मा जाति को अनुसूचित जनजाति में दर्जा मिलने पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये विश्वकर्मा जाति के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को 1, अणे मार्ग में मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई दी. विश्वकर्मा जाति की तरफ से सीएम को सम्मान पत्र भेंट […]
पटना : लोहार उर्फ विश्वकर्मा जाति को अनुसूचित जनजाति में दर्जा मिलने पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये विश्वकर्मा जाति के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को 1, अणे मार्ग में मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई दी. विश्वकर्मा जाति की तरफ से सीएम को सम्मान पत्र भेंट किया गया. मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में विजय विश्वकर्मा, मुंशीलाल शर्मा, ललन शर्मा, अंजनी शर्मा, श्यामदेव विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, श्याम नंदन विश्वकर्मा, देवनंदन विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे.
राज्य सरकार ने लोहार जाति को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने के प्रस्ताव पर पिछले साल 23 जून को कैबिनेट की मंजूरी दी थी. इसके बाद इस प्रस्ताव को बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया था. केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए लोहार जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल होने की मुहर लगा दी.