पटना : लोकसभा और राज्यसभा में जीएसटी बिल पास हो जाने के बाद अब बिहार विधानसभा से उसे पास कराने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिये बिहार विधानसभा में 16 अगस्त को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. बिहार सरकार इस एक दिन के विशेष सत्र में जीएसटी बिल पास करेगी. बिहार विधानसभा में किसी बिल को लेकर हाल के दिनों में बुलाया जाने वाला यह पहला एकदिवसीय सत्र होगा. इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी बिल का सपोर्ट करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को यह भरोसा दिलाया था कि बिहार सरकार बहुत जल्द इस बिल को राज्य में पारित करायेगी.
जानकारी के मुताबिक बिहार से पहले असम ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवाकर संविधान संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से अपने यहां पारित किया. असम इस मामले में देश का पहला राज्य है जिसने जीएसटी बिल को अपने यहां पारित करा चुका है. वहीं बिहार इस कड़ी में दूसरा जीएसटी बिल पारित कराने वाला राज्य बन जायेगा.