12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में खतरे के निशान से ऊपर गंगा नदी, CM नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण

पटना : बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने के बाद अब राज्य का कोई जिला बाढ़ से प्रभावित नहीं है. लेकिन दूसरी ओर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इस चिंता के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन विभाग से […]

पटना : बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने के बाद अब राज्य का कोई जिला बाढ़ से प्रभावित नहीं है. लेकिन दूसरी ओर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इस चिंता के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिहार में अब कोई जिला, प्रखंड अथवा पंचायत बाढ़ से प्रभावित नहीं हैं और नहीं फिलहाल कोई राहत शिविर चल रहा है.

गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि इस नदी के आसपास के इलाकों के जल पल्लवित हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. गंगा नदी पटना के गांधी घाट एवं हाथीदह तथा भागलपुर जिला में कहलगांव में, घाघरा नदी सीवान जिला के गंगपुर सिसवन में तथा कोसी नदी खगडिया जिला के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इस बीच गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से इस नदी के आसपास के इलाकों के जल पल्लवित हो जाने का खतरा उत्पन्न हो जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना, नालंदा, जहानाबाद और गया जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और गया मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उल्लेखनीय है कि बिहार के 14 जिलों में पूर्व में इस बार आयी बाढ से पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सारण जिलों में कुल 95 लोगों की जान जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें