लालू का नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला

पटना : राजद नेता और शिवहर के पूर्व सांसद अनावारूल हक के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. कश्मीर मसले पर लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 7:19 PM

पटना : राजद नेता और शिवहर के पूर्व सांसद अनावारूल हक के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. कश्मीर मसले पर लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर पर उनकी रणनीति पूरी तरह से फेल साबित हुई है. नरेंद्र मोदी के गलत नीतियों की वजह से आज कश्मीर की यह हालत है. लगातार वहां हिंसा,तनाव और असंतोष के हालात उतपन्न हुए हैं.

राजद प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालू यादव ने अनावारूल हक को राजनीति का बड़ा चेहरा बताते हुए कहा कि उनकी बिहार पर बहुत अच्छी पकड़ थी. उनके निधन से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version