profilePicture

खून मिलने में हुई देरी और हो गयी मरीज की मौत

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के मेडिसिन में शनिवार को एक मरीज की मौत खून मिलने देरी होने की वजह से हुई. हालांकि , अस्पताल प्रशासन परिजनों के आरोप को नकार रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुसल्लहपुर हाट महावीर लेन निवासी 60 वर्षीय नरेश कुमार महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:33 AM
पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के मेडिसिन में शनिवार को एक मरीज की मौत खून मिलने देरी होने की वजह से हुई. हालांकि , अस्पताल प्रशासन परिजनों के आरोप को नकार रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुसल्लहपुर हाट महावीर लेन निवासी 60 वर्षीय नरेश कुमार महतो को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार को परिजनों ने भरती कराया था. वह टीबी की बीमारी से पीड़ित था.

बीमारी की स्थिति में खून की कमी रहने पर शनिवार को चिकित्सक ने एक यूनिट खून चढ़ाने का आदेश दिया था. इसके बाद मरीज के परिजन अस्पताल में स्थित रक्त अधिकोष में खून लेने आये थे, जहां उनको प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया, लेकिन खून मिलने में देरी होने की स्थिति में मरीज की मौत हो गयी है.

हालांकि, परिजनों के आरोप को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह निराधार बताते हुए कहते हैं कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई. नियमानुसार मरीज को खून मुहैया कराया जाता, लेकिन बीमारी अधिक बढ़ने की स्थिति में उसकी मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version