profilePicture

पांच सेटों में तैयार किया जायेगा टीइटी का प्रश्नपत्र

पटना : दिसंबर में होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में पांच तरह के प्रश्नपत्र होंगे. प्रश्नपत्र का डिजाइन तैयार किया जा रहा है. कदाचार रोकने के मकसद से इस बार पांच तरह के प्रश्नपत्र रखे जाने की तैयारी चल रही है. हर विषय से 20-20 प्रश्नों को रखा जायेगा. परीक्षा में प्रश्नपत्र का पैटर्न कैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 6:25 AM
an image
पटना : दिसंबर में होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में पांच तरह के प्रश्नपत्र होंगे. प्रश्नपत्र का डिजाइन तैयार किया जा रहा है. कदाचार रोकने के मकसद से इस बार पांच तरह के प्रश्नपत्र रखे जाने की तैयारी चल रही है. हर विषय से 20-20 प्रश्नों को रखा जायेगा. परीक्षा में प्रश्नपत्र का पैटर्न कैसा होगा, प्रश्नों की संख्या कितनी होगी आदि तमाम तैयारी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में 16 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया है.
बैठक में टीइटी व एसटीइटी को लेकर रूपरेखा तैयार की जायेगी. इस बार टीइटी व एसटीइटी की परीक्षा में विषयवार प्रश्नों की संख्या के अलावा एप्टीट्यूट टेस्ट संबंधित प्रश्न और शिक्षा पर सामान्य विज्ञान के प्रश्न होंगे. अभी तक इन दोनों केटेगरी से प्रश्नों की संख्या कम होती रही है. लेकिन, इस बार इन दोनों ही केटेगरी में प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी. ज्ञात हो कि टीइटी में दो पेपर होता है. पहला पेपर क्लास वन से 5वीं तक और दूसरा पेपर क्लास 6 से 8वीं तक के लिए होगा. दोनों ही पेपर में भाषा के साथ विषयवार प्रश्न भी रहेंगे.
ओएमआर सीट पर लिया जायेगा टीइटी : टीइटी लेने का पैटर्न ओएमआर सीट पर होगा. दिसंबर में परीक्षा और जनवरी में रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. नये सत्र शुरू होने के पहले शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने की संभावना है. परीक्षा पूरी तरह से सीबीएसइ के दिशानिर्देश पर लिया जायेगा. परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिये सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर जाने की पाबंदी रहेगी. इसके लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर निर्देश जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version