शान से लहरायेगा तिरंगा, जन-गण-मन से गूंजेगी राजधानी
जश्न-ए-आजादी : गांधी मैदान में मुख्य समारोह सुबह नौ बजे से, मुख्यमंत्री फहरायेंगे झंडा, निकलेंगी झांकियां पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन सोमवार को गांधी मैदान में होगा. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. वह सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले वह 8.46 मिनट पर शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण […]
जश्न-ए-आजादी : गांधी मैदान में मुख्य समारोह सुबह नौ बजे से, मुख्यमंत्री फहरायेंगे झंडा, निकलेंगी झांकियां
पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन सोमवार को गांधी मैदान में होगा. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. वह सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले वह 8.46 मिनट पर शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वह मुख्य समारोह स्थल पर जायेंगे.
जहां झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी लेंगे. परेड के समापन के बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी. समारोह में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए 103 दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मैदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. इसमें भाग लेनेवाले सभी लोग 8.45 तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे.
आज सुबह दो घंटे बंद रहेगा डाकबंगला से गांधी मैदान रोड का पश्चिमी फ्लैंक, कई रूटों में किये गये हैं बदलाव
इस तरह किये गये हैं रूट डायवर्ट
गांधी मैदान में होनेवाले समारोह को देखते हुए सोमवार को डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सड़क का पश्चिमी फ्लैंक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. पार्किंग पर भी रोक रहेगी. यह व्यवस्था सुबह 7 बजे से समारोह खत्म होने तक रहेगी.
न्यू डाकबंगला रोड से स्वामी नंदन तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
कोतवाली से पुलिस लाइन के बीच का बुद्ध मार्ग से पूरब की ओर जानेवाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के
लिए बंद रहेंगे.
गांधी मैदान से स्टेशन के जानेवाले बसों व ऑटो एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्या चौराहे से राजेंद्र पथ, सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली
तक जायेगी
बांकीपुर बस डिपो से चलनेवाली परिवहन निगम की बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से हार्डिंग रोड से होगा
व्यावसायिक वाहनों का कार्यक्रम समाप्ति तक चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर अथवा नीचे से गोरिया टोली की तरफ प्रवेश वर्जित होगा.
बुद्ध मार्ग पर भी ऐसे गाड़ियों का
प्रवेश वर्जित होगा.
झांकियों में शराबबंदी और सात निश्चय
पटना : मुख्य समारोह में राज्य सरकार के सात निश्चयों और शराबबंदी की थीम पर झांकियों का प्रदर्शन होगा. इस बार कुल 16 झांकियां मुख्य समारोह की शोभा बढ़ायेंगी. चंपारण सत्याग्रह की झलकियां भी देखने को मिलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से कम होगी. रविवार शाम 6.30 बजे कारगिल चौक पर एसएसबी के जवानों की ओर से बैंड डिसप्ले किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल सहित कई शामिल हुए. देश की आजादी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया गया.
12 डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी मैदान में
पटना. गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है. कार्यक्रम के लिए अलग से 12 डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. चार डॉक्टरों की टीम गांधी मैदान के अंदर और सात टीम मैदान के बाहर अलग-अलग गेट पर तैनात रहेगी. वहीं, एक टीम गांधी मैदान में बने कंट्रोल रूम की देखभाल करेगी. यहां दवाएं, इंजेक्शन, स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था रहेगी. 12 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने बताया हर स्थिति से निबटने की तैयारी की गयी है.
यह है व्यवस्था
आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर छह और सात से
विद्यार्थियों को प्रवेश गेट नंबर 2, 3 और 4 से दिया जायेगा.
दो पहिया वाहन और साइकिल की पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर छह और सात के पास होगी.
महिलाओं को प्रवेश गेट नंबर 12 और 13 से दिया जायेगा.
विशिष्ट अतिथियों की इंट्री नीला कार्ड देख कर एक्जीबिशन रोड के सामने गेट नंबर 10 से होगी.
सभी 8.45 तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे.
गांधी मैदान के आसपास वाहनों के पड़ाव पर रोक रहेगी.
स्कूली बसों के आने-जाने पर रोक नहीं होगी.