अपराधियों ने हथियार के बल पर बोलेरो लूटी
नौबतपुर : रविवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग स्थित पीपलावा दरियापुर गांव के पास अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बोलेरो में सवार लोगों के साथ मारपीट कर वाहन लूट चलते बने.लूटे गये वाहन पर सवार लोग उत्तरप्रदेश के हैं और फेरी कर सामान बेचने का […]
नौबतपुर : रविवार की रात करीब 9:30 बजे के आसपास नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग स्थित पीपलावा दरियापुर गांव के पास अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बोलेरो में सवार लोगों के साथ मारपीट कर वाहन लूट चलते बने.लूटे गये वाहन पर सवार लोग उत्तरप्रदेश के हैं और फेरी कर सामान बेचने का काम करते हैं.
वाहन का नंबर भी यूपी 24y-8947 है.थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. बता दें किमहज पांच दिन पूर्व ही इसी स्थान पर अपराधियों ने दानापुर से मखदुमपुर जा रहे एक युवक की बाइक लूट ली थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.