पीएमसीएच में टेली मेडिसिन सुविधा जल्द
पटना : पीएमसीएच के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब मरीज चाहें तो घर बैठे ही डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं. अस्पताल में यह सेवा एक महीने के अंदर शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह सुविधा अस्पताल में पिछले छह साल से बंद है.इससे दूर दराज के मरीजों […]
पटना : पीएमसीएच के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब मरीज चाहें तो घर बैठे ही डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं. अस्पताल में यह सेवा एक महीने के अंदर शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह सुविधा अस्पताल में पिछले छह साल से बंद है.इससे दूर दराज के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधीक्षक आवास में ही इसका ऑफिस बनाया गया है.
प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि टेली मेडिसिन का समय सीमा निर्धारित रहेगा. मरीज इंडोर व आउट डोर में होने वाले चिकित्सा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. टेलिफोन के माध्यम से डॉक्टर मरीज को सलाह देंगे.