गंगा के तेज बहाव में बह कर युवक की मौत
बख्तियारपुर : हरदासपुर दियारे में तेज बहाव में 18 वर्षीय युवक के बह कर डूब जाने की सूचना है. घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. मृतक मो करीम का पुत्र मो राजा अब्बू मोहम्मदपुर का रहनेवाला था. वह पेशे से चिक(खस्सी के मांस का कारोबारी)था. वह मंगलवार सुबह अपने गांव के चार साथियों मो […]
बख्तियारपुर : हरदासपुर दियारे में तेज बहाव में 18 वर्षीय युवक के बह कर डूब जाने की सूचना है. घटना मंगलवार शाम की बतायी जाती है. मृतक मो करीम का पुत्र मो राजा अब्बू मोहम्मदपुर का रहनेवाला था. वह पेशे से चिक(खस्सी के मांस का कारोबारी)था. वह मंगलवार सुबह अपने गांव के चार साथियों मो अख्तर, मो इकबाल, मो असरफ व रामा के साथ बकरियों की खरीदारी के लिए हरदासपुर दियारा गया हुआ था. दिन भर खरीदारी करने के बाद शाम को वह करीब तीन दर्जन बकरियों के साथ नाव पकड़ने के लिए चला.
पानी के तेज बहाव में उसकी सारी बकरियां बहने लगीं, जिसको बचाने के प्रसास में मो राजा पानी के बह गया. इस संबंध में हरदासपुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारियों को दे दी गयी है. शव को ढूढंने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव की मिलने की सूचना नहीं थी.