पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस : विभिन्न विभागों ने िनकालीं आकर्षक झांिकयां, हुए कई कार्यक्रम पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान परिसर में 16 झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इसमें पर्यटन निदेशालय द्वारा गुरु गोविंद सिंह के 350वीं जयंती पर आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व पर निकाली गयी झांकी को पहला पुरस्कार मिला. दूसरा पुरस्कार […]
स्वतंत्रता दिवस : विभिन्न विभागों ने िनकालीं आकर्षक झांिकयां, हुए कई कार्यक्रम
पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान परिसर में 16 झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इसमें पर्यटन निदेशालय द्वारा गुरु गोविंद सिंह के 350वीं जयंती पर आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व पर निकाली गयी झांकी को पहला पुरस्कार मिला. दूसरा पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही जीविका की झांकी को मिला. इस झांकी में जीविका की दीदीयों और समाज में उनकी भूमिका से महिलाओं की बढ़ रही जागरूकता को दिखाया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निकाली गयी झांकी ‘पढ़ता बिहार बढ़ता बिहार’ को तीसरा पुरस्कार दिया गया. झांकी के माध्यम से आज बच्चों की पढ़ाई और किस तरह से छात्र-छात्राएं स्कूल तक पहुंच रहे हैं. इसका पूरा परिदृश्य दिखाया गया है.
इसके अलावे झांकियों में उद्योग विभाग, पशुपालन निदेशालय, कृषि विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंचायती राज विभाग, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, महिला विकास निगम, बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड शामिल हुए.
बीआरसी व होमगार्ड की टुकड़ी को मिला बेस्ट परेड पुरस्कार
गांधी मैदान परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले बीआरसी की टुकड़ी को प्रोफेशनल वर्ग में जबकि होम गार्ड की टुकड़ी में नन प्रोफेशनल वर्ग में बेस्ट परेड का पुरस्कार मिला. बेस्ट टर्न अाउट का पुरस्कार प्रोफेशनल वर्ग में सीआरपीएफ ने जबकि नन प्रोफेशनल वर्ग में एनसीसी नेवी ब्वॉय ने जीता.
बेस्ट प्लाटून कमांडर वर्ग में प्रोफेशनल वर्ग का पुरस्कार आइटीबीपी को जबकि नन प्रोफेशनल वर्ग का पुरस्कार एनसीसी एयर विंग को मिला. समूचे परेड की कमान परेड कमांडर मेजर शैलेंद्र वर्मा ने संभाल रखी थी जबकि सेकेंड इन कमांड सूबेदार मरसलन टोपनो थे. इनको भी पुरस्कृत किया गया.