नये अंचल का बॉर्डर होगा बेली रोड
फैसला. सशक्त स्थायी समिति की मुहर, कुल पांच अंचल होंगे नगर में पटना : शहर में अब पांच अंचल होंगे. नूतन राजधानी अंचल (न्यू कैपिटल डिवीजन) को दो भागों में बांटा जायेगा. इसके एक हिस्से का नाम नूतन राजधानी ही रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से का नाम पाटलिपुत्र रखा जायेगा. निगम ने अंचलों के बंटवारे में […]
फैसला. सशक्त स्थायी समिति की मुहर, कुल पांच अंचल होंगे नगर में
पटना : शहर में अब पांच अंचल होंगे. नूतन राजधानी अंचल (न्यू कैपिटल डिवीजन) को दो भागों में बांटा जायेगा. इसके एक हिस्से का नाम नूतन राजधानी ही रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से का नाम पाटलिपुत्र रखा जायेगा. निगम ने अंचलों के बंटवारे में जवाहर लाल नेहरू मार्ग यानी बेली रोड को बाॅर्डर तय किया है. बेली रोड नूतन राजधानी अंचल में होगा. इसके अलावा बेली रोड के उत्तर पाटलिपुत्र अंचल होगा. बेली रोड के दक्षिण भाग को नूतन राजधानी अंचल में रखा जायेगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने इस पर मुहर लगा दिया.
मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में कुल सात एजेंडे निगम प्रशासन की ओर से लाये गये थे. लगभग तीन घंटे से अधिक देर चली बैठक में समिति ने सभी मुद्दों पर अपनी सकारात्मक पहल की. शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और विकास योजनाओं के अनुपालन में तेजी लाने के लिए अंचलों का बंटवारा कर दिया गया. अभी नूतन राजधानी अंचल में कुल 29 वार्ड है. साथ ही पांच पंचायतों को जोड़ कर नगर निगम में शामिल किया जाना है. यानी कुल 32 वार्ड को 16 – 16 वार्ड में बाट दिया जायेगा.
आमसभा की राय पर खर्च होंगे 38 करोड़
निगम की समिति ने निगम में उपकरणों की खरीद पर भी अपनी सहमति दी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि निगम दो सड़क क्लीनिंग स्वीपिंग मशीन, एक डिसेल्टिंग मशीन, 150 ट्राइसाइकिल एक के साथ आठ डस्टबीन की खरीदारी करेगा. इसके अलावा 1.5 घनमीटर के 800 और 2.5 घनमीटर के 50 यानी बड़े डस्टबीन की खरीद होगी .
निगम की समिति ने छह डंपर प्रेशर की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दी है. नगर निगम को पांचवें वित्त आयोग से 38 करोड़ की राशि मिली है. समिति की बैठक में इस राशि काे खर्च करने के लिए निर्णय लिया गया. मेयर ने बताया कि 15 दिनों के भीतर सभी वार्ड में वार्ड समिति की आम सभा होगी. सभा में आम लोगों की राय से कच्ची गली, सड़क और नाला निर्माण की प्राथमिकता तय की जायेगी. लोग एक से लेकर पांच वरीयता तक अपने कामों की सूची बना कर देंगे. इसके बाद निगम से नगर विकास व आवास विभाग में भेज कर इसकी स्वीकृति करायी जायेगी.
अनुबंध पर रखे जायेंगे सेवानिवृत्त कर्मी
नगर निगम सेवानिवृत समूह ग के कर्मी को अनुबंध पर रखेगा, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम होगी. समिति ने निर्णय के बाद इनके अनुबंध के लिए जिलाधिकारी स्तर से बहाली आमंत्रित की जायेगी.
इसके अलावा समिति ने शहर के तकनीकी संस्थान जैसे आइआइटी, एनआइटी, चाणक्या विधि संस्थान, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के अभियांत्रिकी के तीन, प्रबंधन के दो, प्लानिंग व वास्तुविद के दो, विधि के दो और सीए एकाउंट के दो छात्रों को प्रशिक्षण देगी. समिति की बैठक में अनुकंपा बहाली का एजेंडा भी रखा गया था, लेकिन जांच पूरी नहीं होने के कारण बैठक में उसका संलेख नहीं आ सका और इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हुआ. इन पदों पर होगी बहाली – सहायक :40, लेखपाल : 02, लेखा सहायक : 04, सर्वेयर: 03, ड्राफ्टमैन : 01, मैकेनिक : 02, सफाई पर्यवेक्षक : 15, फोर मैन : 01, जेइ : 11, जेइ विद्युत : 04, जेइ यांत्रिकी :04, अमीन : 05
पटना : मोतिहारी में एक डॉक्टर की हत्या और सहरसा के एक डॉक्टर से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के विरोध में बिहार आइएमए ने एक दिवसीय हड़ताल का एलान किया है.
यह हड़ताल 20 अगस्त को होगी. आइएमए के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि इमरजेंसी छोड़ सभी सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. 25 अगस्त को पटना में एक विशाल रैली निकाली जायेगी. दूसरी ओर सहरसा एवं अररिया में डॉक्टरों पर हो रहे रंगदारी की घटनाओं को लेकर आइएमए ने मंगलवार को दोनों जिलों में जाकर आंदोलन किया.
एसोसिएशन के सचिव डॉ हरिहर दीक्षित ने बताया कि अररिया के जोकिहाट एवं सहरसा के डॉक्टरों से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है और धमकी दी है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हो पाया है. इसी को देखते हुए आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का समर्थन आइएमए ने किया है.