कमेटी के सदस्य पंकज की गिरफ्तारी पर रोष

ऑपरेशन दखल दिहानी कोर कमेटी का सदस्य है पंकज, जेल में प्रशासन पर तंग करने का लगाया आरोप पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गठित ऑपरेशन दखन दिहानी कोर कमेटी के सदस्य पंकज की गिरफ्तारी से समाजसेवियों में आक्रोश है. पंकज बेतिया, बगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 7:38 AM
ऑपरेशन दखल दिहानी कोर कमेटी का सदस्य है पंकज, जेल में प्रशासन पर तंग करने का लगाया आरोप
पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गठित ऑपरेशन दखन दिहानी कोर कमेटी के सदस्य पंकज की गिरफ्तारी से समाजसेवियों में आक्रोश है.
पंकज बेतिया, बगहा समेत पूरे चंपारण में राज्य सरकार के लिए वैसे परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए काम कर रहे हैं, जिन्हें पिछले दिनों सरकार से परचा तो मिला पर जमीन पर अब तक कब्जा नहीं मिल सका है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में ऐसे परचाधारियों की मदद के लिए ऑपरेशन दखल दिहानी कार्यक्रम शुरू किया. इसके लिए राज्य स्तर पर कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था. फिलहाल पंकज को बगहा जेल में रखा गया है. पंकज के परिजन और समाजसेवी सिद्धार्थ ने बताया कि पंकज को गलत तरीके से फंसाया गया है.
उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार के कार्यक्रम दखल देहानी कार्यक्रम के तहत भूमिहीनों के पक्ष में काम कर रहे थे. प्रशासन ने जमीन वालों से मिल कर उन्हें परेशान कर रहा है. सिद्धार्थ ने बताया कि अब प्रशासन के इशारे पर पंकज को जेल में परेशान किया जा रहा है. उन्हें जेल में मच्छरदानी का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है. हृदयरोगी पंकज को नियमित दवा की जरूरत है, पर जेल में दवा लेने नहीं दिया जा रहा है. बाहर से दवा भेजा गया तो उसे जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version