बिहार में दिसंबर में आयोजित होगा TET, तैयारी शुरू

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने मीडिया को बताया है कि टीईटी की परीक्षा दिसंबर में ली जाय इसके लिये बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक जल्द ही परीक्षा के लिये विज्ञापन निकाला जायेगा और अधिसूचना जारी की जायेगी. साथ ही बोर्ड अब इस बार टीईटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 5:51 PM

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने मीडिया को बताया है कि टीईटी की परीक्षा दिसंबर में ली जाय इसके लिये बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक जल्द ही परीक्षा के लिये विज्ञापन निकाला जायेगा और अधिसूचना जारी की जायेगी. साथ ही बोर्ड अब इस बार टीईटी की परीक्षा ऑनलाइन लेने की तैयारी कर रहा है. परीक्षा में पारदर्शिता बरकरार रहे इसके लिये ऑनलाइन परीक्षा लेने का प्लान किया जा रहा है. बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में बोर्ड के काम काज का एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

बोर्ड के कामकाज में बदलाव

बिहार में बोर्ड में आज शिक्षा मंत्री के सामने उस बात को भी दर्शाया गया जिसके अंतर्गत बोर्ड में किस प्रकार का बदलाव किया जा रहा है. कैसे इसकी परीक्षाएं ली जायेंगी और कैसे इसका मूल्यांकन होगा. बोर्ड के कामकाज में पूरी तरह पार्दशिता बरतने के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है. बोर्ड द्वारा दिये गये इस प्रस्तुतीकरण से शिक्षा मंत्री पूरी तरह संतुष्ट दिखे.

किसी गड़बड़ी का कोई चांस नहीं

वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने मीडिया को बताया कि तैयारी इस तरह से की जा रही है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो. शिक्षा मंत्री ने मीडिया को बताया कि यूपीएससी की तर्ज पर कोडिंग की व्यवस्था की जा रही है. बोर्ड का सबकुछ ऑनलाइन होगा. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बोर्ड में कम से कम लोगों को रखकर आईटी प्रणामली से गोपनीय तरीके से काम हो इसका ख्याल रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version