पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जेनेवा में रोड सेफ्टी, सुरक्षा, वाहन अधिनियम, तकनीकी शोध, जलवायु परिवर्तन, परिवहन के लिए आधारभूत संरचना समेत अन्य मुद्दों पर यूनाइटेड नेशन्स इकॉनामिक कमीशन फॉर यूरोप के डायरेक्टर इरा मोइनर और उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ विमर्श किया.
यूनाइटेड नेशन्स इकोनोमिक कमीशन फॉर यूरोप के प्रतिनिधि मंडल ने भारत और बिहार सरकार द्वारा सफलता पूर्वक ओपीआरएमसी पैकेज को लागू करने के लिए सरकार को बधाई दी है. कार्यपालक निदेशक सूसाना जमात्रो ने बिहार में सड़क मामले में हो रहे काम की प्रशंसा की. उन्होंने रोड सेफ्टी और सुरक्षा से संबंधित आंकड़ों की जानकारी भी दी. इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के साथ पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर्स ने कई सूचना साझा किये.