बेहतर मिड डे मील बनाने वाले रसोइया होंगे पुरस्कृत

पटना : राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में मिड डे मील योजना को बेहतर तरीके से निभाने वाले प्रधानाध्यपकों और अच्छा भोजन बनाने वाले रसोइयों को पुरस्कृत किया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. स्कूली बच्चों को बेहतर मध्याह्न भोजन मिले, इसके लिए हर जिला में स्कूलों के बीच एक तरह से प्रतियोगिता होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 7:15 AM
पटना : राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में मिड डे मील योजना को बेहतर तरीके से निभाने वाले प्रधानाध्यपकों और अच्छा भोजन बनाने वाले रसोइयों को पुरस्कृत किया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. स्कूली बच्चों को बेहतर मध्याह्न भोजन मिले, इसके लिए हर जिला में स्कूलों के बीच एक तरह से प्रतियोगिता होगी. इसमें निर्णय लिया जायेगा. हर प्रखंड स्तर से बेहतर काम करने वाले स्कूलों व रसोइयों की सूची जिलों में उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें सभी प्रखंडों के रिपोर्ट के आधार पर सबसे अच्छे स्कूल और रसोइये का चयन किया जायेगा.
इन्हें बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. मिड डे मील के निदेशक हरिहर प्रसाद ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि मिड डे मील के सफल संचालन के लिए करने वाले स्कूल, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रभारी प्रधानाचार्य को जिलास्तर पर पुरस्कार दिया जायेगा. जिला स्तर पर मध्याह्न भोजन का मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version