अब केकरा बांधवई राखी भईया…
वारदात. थानाध्यक्ष ने जातिवाद कर मेरे पिता को मरवा दिया : गुंजन अशोक जायसवाल की बहन रेणु शरण रोते-रोते बार-बार हो जा रही थीं अचेत. दानापुर : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हत्या से पूरा नगर गमगीन हो गया है़ वहीं, मृतक की छोटी बहन रेणु शरण रोते हुए कह […]
वारदात. थानाध्यक्ष ने जातिवाद कर मेरे पिता को मरवा दिया : गुंजन
अशोक जायसवाल की बहन रेणु शरण रोते-रोते बार-बार हो जा रही थीं अचेत.
दानापुर : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हत्या से पूरा नगर गमगीन हो गया है़ वहीं, मृतक की छोटी बहन रेणु शरण रोते हुए कह रही थीं कि अब केकरा बांधेवे राखी भईया़ रोते-रोते बार-बार अचेत हो जा रही थी़ं कह रही थी कि हर साल राखी बंधने अपने भाई अशोक को आती थी़ रोते हुए कह रही थी कि दानापुर पुलिस हमर भाई के हत्या कर देलक. वहीं, मृतक के पुत्र गुंजन ने कहा कि ऋषिदेव व उसके पुत्र समेत अन्य ने मिल कर हमारे पापा की गोली मार कर हत्या कर दी.
पापा के कौन गलती हलक कि ऋषिदेव व ओकर बेटवा हमर पापा के हत्या कर देलक. रोते हुए गुंजन ने बताया कि दस दिन पूर्व पापा ने थाना में लिखित सूचना दी थी कि ऋषिदेव व उसके पुत्र उनकी हत्या कर देंगे, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थानाध्यक्ष ने जातिवाद कर मेरे पापा की हत्या करवा दी. गुंजन ने बताया कि ऋषिदेव ने अपनी पुत्री को नाबालिग बताया था़, तो हमारे पापा ने बालिग का प्रमाणपत्र बनाया था और कोर्ट में लड़की ने न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दिया था कि अपने पति के साथ रहेगी.
इस पर पापा ने गोलू व उसको दिल्ली भेज दिया था़ इसी को लेकर ऋषिदेव व उसके पुत्र ने मेरे पापा की हत्या कर दिया है़ रोते-बिलखते हुए गुंजन यह सब कह रहा था अपने बड़े पिता अमर जयसवाल से. अब कौन हम दोनों भाई व मां के देखभाल करतई़ कौन गोलापर बड़ी देवी की प्रतिमा स्थापित करतई़ गुंजन ने बताया कि मेरे पिता अशोक गोलापर राम -जानकी मंदिर में वर्षों से व्यापार मंडल संघ के बैनर तले बड़ी दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करते थे. उसने बताया 2010 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे़
थानाध्यक्ष और डीएसपी के खिलाफ लगे नारे
हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह और डीएसपी राजेश कुमार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह पर जातिवाद का आरोप लगाया.
आरोप है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय थानाध्यक्ष गोलापर मृतक के घर के पास पुलिस बल के साथ खड़े थे. खास बात यह है कि घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कुमार को अपने कार्यालय से सगुना मोड़ स्थित हाइटेक अस्पताल पहुंचने में डेढ़ घंटे लगा गया़ वहीं, विधायक संजीव चौरसिया समेत भाजपा नेताओं ने कहा कि घटना के विरोध में गुरुवार को दानापुर बंद रहेगा़