Bihar : गोपालगंज में जहरीली शराब की 45 बोतल सैंपल सील, अबतक 18 लोगों की मौत
गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके खजुरबानी में छापेमारी के बाद जब्त किये गये जहरीली शराब को नगर थाने में लाकर रखा गया है. शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने शराब के अलग-अलग सैंपल को डब्बों में सील किया है. सीजर बनाकर इसे विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा. छोटे-छोटे डब्बों में करीब 45 बोतल जहरीली […]
गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके खजुरबानी में छापेमारी के बाद जब्त किये गये जहरीली शराब को नगर थाने में लाकर रखा गया है. शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने शराब के अलग-अलग सैंपल को डब्बों में सील किया है. सीजर बनाकर इसे विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा. छोटे-छोटे डब्बों में करीब 45 बोतल जहरीली शराब को अनुसंधान केंद्र में भेजा जा रहा है. जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि जहरीली शराब बनाने में किन-किन पदार्थों का प्रयोग किया गया था.
हालांकि, पुलिस को घटना स्थल से देशी शराब के अलावे कई केमिकल की खाली बोतल मिली थी. जिसमें सबसे अधिक होम्योपैथिक में इस्तेमाल करनेवाली दवा थूजा-30 मिला था. पुलिस को आशंका है कि देशी शराब बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया गया था. जिसके कारण शराब पीने से एक-एक कर 18 लोगों की जान चली गयी. जिनकी स्थिति गंभीर है, उनकी आंखों की रोशनी नहीं बच पायी है.
नगर थाने में योगदान करने के बाद नवागत पुलिस अफसरों ने जब्त शराब को बारिकियों के साथ सीजर करने की कार्रवाई शुरू की है. हालांकि नगर थाने के पुलिस अफसर जहरीली शराब को सील करने तथा कार्रवाई के बिंदुओं पर किसी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं.
पुलिस सूत्रों का मानना है कि विधि-अनुसंधान केंद्र में जहरीली शराब की जांच होने के बाद रिपोर्ट आने पर खुलासा हो पायेगा. उधर, फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों ने खजुरबानी से शराब और मृतकों के शरीर की पार्ट को इसलिए बरामद किया, ताकि जांच में यह पता चल सके कि इसी शराब के पीने से इनकी मौत हुई है या नहीं. फिलहाल फॉरेंसिक की जांच पर पूरी लोगों की निगाहें टीकी हुई है.
इससेपहलेगोपालगंज जिले में 18 लोगों की मौत के बाद एसपी रवि रंजन कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए गुरुवार की शाम नगर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया. उन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. निलंबित अधिकारियों में नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार समेत 15 पुलिस अफसरवदस अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, डीएम राहुल कुमार ने पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर को भी निलंबित कर दिया है.
गोपालगंज में चार और लोगों की मौत हो गयी है. इससे संदिग्ध परिस्थिति में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 18 तक पहुंच गयी है. हालांकि, प्रशासन ने 16 लोगों के ही मरने की पुष्टि की है. अब भी चार अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में ये सभी मौत से जूझ रहे हैं.
वहीं मांझा थाने के पीपरा गांव के सत्यनारायण राम के पुत्र राजेश राम (38 वर्ष) और मोबिन मियां के पुत्र मुन्ना मियां (40 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों के शवों का परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की मौत शराब पीने से हुई है. मौत से पहले झाग भरी उल्टी के बाद मुंह से ब्लड आ रहा था.